Palak ki dal recipe in hindi
ढाबा स्टाइल दाल पालक बनाने के लिए सबसे पहले दाल को 2 से 3 बार धोले. अब दाल को पानी में 20 मिनट के लिए भिगो दे. अब प्रेशर कुकर में इसे प्रयोग अनुसार पानी, नमक और हल्दी पाउडर के साथ डाले और 2 से 3 सिटी आने तक पका ले.
अब पालक के पत्ते ले और उन्हें अच्छी तरह से धो ले. धोने के बाद बारीक काट ले और अलग से रख दे.
अब एक कढ़ाई में 1 चमच्च घी और 1/2 चमच्च तेल डाले। इसमें जीरा डाले और 10 सेकंड के लिए पकाए। अब इसमें लहसुन और अदरक डाले और 1 मिनट के लिए पकने दे.
1 मिनट के बाद इसमें प्याज और हरी मिर्च डाले। प्याज के नरम और भूरा होने तक पकाए। अब इसमें बारीक कटे हुए टमाटर डाले और उनके नरम होने तक पकाए। नरम होने के बाद पालक डाले, मिलाए और पका ले.
पकने के बाद इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक डाले और अच्छी तरह से मिला ले और 1 मिनट तक पकने दे.
1 मिनट के बाद इसमें दाल डाले और मिला ले. कढ़ाई को धाए और 4 से 5 मिनट तक पकने दे. उसके बाद गैस बंद करले और अलग से रखे.
अब एक छोटे पैन में तेल गरम करें। इसमें राइ डाले और 10 सेकण्ड्स डाले। बचा हुआ लहसुन डाले और सुनहरा होने तक पकने दे.
इसमें हींग और सुखी लाल मिर्च डाले, 20 सेकण्ड्स तक पकने दे और गैस बंद&
palak ki dal recipe in hindi
palak dal recipe
palak dal ki recipe
palak dal
dal dal palak